
जनता कांग्रेस छतीसगढ़(जे) अध्यक्ष अमित जोगी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के परीपेक्ष में ’केन्द्रीय चुनाव मंडल’ का निम्नानुसार गठन किया गया है –
1. श्री अजीत जोगी जी (विधायक मरवाही)
2. श्री धर्मजीत सिंह जी (विधायक दल के नेता)
3. डॉ. (श्रीमती) रेणु जोगी जी (विधायक दल की उपनेता)
4. श्री देवव्रत सिंह जी (विधायक दल के मुख्य सचेतक)
5. श्री प्रमोद शर्मा जी (विधायक बलौदाबाज़ार)
6. डॉ.हरिदास भारद्वाज जी (पूर्व मंत्री)
7. श्री महेश देवांगन जी (प्रभारी महासचिव)
8. श्री कोंडल राव जी (प्रभारी बस्तर)
केन्द्रीय चुनाव मंडल द्वारा आगामी लोकसभा, नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावो में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों का चयन किया जावेगा|