भोपाल : एसिड अटैक में जान गंवाने वाली युवती का भाई भी घर से लापता

भोपाल.(Fourth Eye News) भोपाल के आशोका गार्डन इलाके से एक छात्र लापता हो गया है, जिसका अबतक कोई पता नहीं चल सका है, गुम हुए छात्र का नाम कौशिक मैहरा है, कौशिक मेहरा के परिजनों ने बताया कि कौशिक बिना बताए शुक्रवार को 12 बजे के आसपास घर से निकल गया. देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके बारे में पता किया गया लेकिन उसका पता नहीं चल सका.
दरअसल कौशिक हमिदिया कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था, उसकी बड़ी बहन लक्षिका मेहरा पर 9 सितंबर 2019 एसिट अटैक हुआ था, जिसकी इलाज के दौरान 16 सितंबर को अस्पताल में मौत हो गई. एमएस सिटी कॉलेज में एमटेक की छात्रा थी. इस मामले में पुलिस अबतक कोई सुराग हासिल नहीं कर पाई है.
बताया जा रहा है कि अपनी बहन की मौत के बाद से ही कौशिक परेशान रहता था, और लेकिन करीब चार महीने बाद भी पुलिस राजधानी भोपाल में हुई इस खौफनाक वारदात का खुलासा नहीं कर पाई है. वहीं परिजनों का आरोप है कि मृतका पर उसी के कॉलेज के छात्रों ने हमला किया था. और उसी वारदात के बाद से कौशिक बेहद सदमें में था.