बड़ी खबरेंभोपालमध्यप्रदेश
भोपाल; जल जीवन मिशन के तहत हर स्कूल तक पहुंचेगा पानी

अब प्रदेश के उन सरकारी स्कूलों को भी पानी मुहया हो सकेगा, जो वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। 100 दिवसीय अभियान राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत सरकारी स्कूलों में नल कनेक्शन के माध्यम से पानी की व्यवस्था कराई जाएगी। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने कवायद तेज कर दी है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेशभर के कलेक्टर्स को इस संंबंध में दिशा-निदे्रश जारी करते हुए कार्य की समीक्षा के साथ ही जानकारी विभाग को भेजने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, प्रधानमंी द्वारा सरकारी स्कूलों में 100 दिवसीय अभियान नल से जल की घोषणा की गई थी।