Uncategorized

भूपेश बघेल धमतरी में शोकसभा में हुए शामिल,नान अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के पिता का शनिवार को हुआ था निधन

धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह अपने बस्तर प्रवास के दौरान धमतरी में पहुंचकर नान अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के निवास पर जाकर शोक कार्यक्रम में शरीक हुए तथा उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के पिता विद्यासागर अग्रवाल का निधन शनिवार 16 अक्टूबर को 91 वर्ष की आयु में हो गया।


उक्त शोक कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री बघेल का आज सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन रूद्री स्थित हेलीपैड में आगमन हुआ, जहां से वे कार में सवार होकर औद्योगिक वार्ड में सिहावा चौक के समीप रामगोपाल अग्रवाल के निवास पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने नान अध्यक्ष से भेंट कर उनके दिवंगत पिता के चित्र पर माल्यार्पण कर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें दुःख की इस घड़ी को सहन करने ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने नान अध्यक्ष श्री अग्रवाल से संक्षिप्त भेंट करने के उपरांत बस्तर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान किया। इस दौरान महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर, वरिष्ठ नागरिक शरद लोहाणा, मोहन लालवानी, गिरीश देवांगन, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा सहित कलेक्टर पी.एस. एल्मा, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के अलावा काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने उपस्थित रहकर शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button