भूपेश बघेल ने राज्यपाल के अभिभाषण को कहा नीरस,बृजमोहन अग्रवाल ने दिया करारा जवाब
छत्तीसगढ़ विधानसभा के छठवें सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल के अभिभाषण को नीरस कहा और उन्होंने साय सरकार को भी दिशाहीन करार दिया। वहीं भूपेश बघेल द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण को नीरस कहे जाने पर भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा कि जनता ने उन्हें नीरस कर दिया है इसलिए उन्हें सब नीरस दिखाई दे रहा है। राज्यपाल ने सरकार का जो काम है, सरकार ने जो वादा किया है उसकी बात कही है। पीएससी घोटाले की जांच होगी। लाखों नौजवानों को एक संदेश है आने वाले समय में नौजवानों के साथ अन्याय अत्याचार या भ्रष्टाचार नहीं होगा। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि उनके भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ नहीं करेगी। इसके साथ में उन्होंने छत्तीसगढ़ की महिलाओं, किसानों, नवजवानों, वनवासियों, आदिवासियों, पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों सबको साथ में लेकर चलने की बात कही है।