बॉलीवुड
‘सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें तो यह वरदान: ऋचा
शिबानी कश्यप का नए गीत ‘वाना बी फ्री’ की अभिनेत्री ऋ चा चड्ढा का कहना है कि अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से किया जाए तो यह एक वरदान है। ‘वाना बी फ्री’ में लोगों से सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने का आग्रह किया गया है।
ऋ चा ने इस गीत के बारे में कहा, ‘‘आपको खुद को सोशल मीडिया से बचाने की जरूरत नहीं है। आप इसका इस्तेमाल करते रहें, सोशल मीडिया का अगर आप जिम्मेदारी से इस्तेमाल करते हैं तो यह वरदान की तरह है।’’
‘वाना बी फ्री’ जी म्यूजिक कंपनी द्वारा जारी किया गया। यह राजीव रोडा और शिबानी द्वारा निर्मित है। यह ऋ चा पर फिल्माया गया है।
ऋ चा का कहना है कि उन्हें ट्रॉल्स से कोई दिक्कत नहीं होती, वह इसकी परवाह नहीं करतीं। ‘फुकरे रिटन्र्स’ में नजर आ चुकीं ऋ चा ‘दास देव’, ‘लव सोनिया’, ‘कैबरे’ और ‘घूमकेतु’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।