छत्तीसगढ़
राजधानी में बड़ी कार्रवाई,लाखों का जुआ पकड़ाया,14 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के थाना नेवरा इलाके में लाखों का जुआ पकड़ाया है। साढ़े 4 लाख रुपए से अधिक रकम पुलिस ने जब्त की हैं। थाना नेवरा इलाके की किसान राइस मील परिसर में जुआ खेलते 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। जुआरियों के खिलाफ थाना नेवरा में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक 4,50,800 रुपए बरामद हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना नेवरा पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है। 7 नवंबर को राइस मील परिसर में जुआ खेलने की सूचना मिली थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अंजली गुप्ता के निर्देशन में थाना नेवरा की टीम ने दबिश दी। घेराबंदी कर जुआ खेलते 14 जुआरियों को पकड़ा गया।