क्रिकेट अकादमी के लिए बड़ा फैसला, नवा रायपुर में 7.96 एकड़ जमीन का आवंटन

रायपुर। राज्य के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और विकास को नई दिशा देने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को नवा रायपुर, अटल नगर के सेक्टर-3, ग्राम परसदा में 7.96 एकड़ भूमि क्रिकेट अकादमी की स्थापना हेतु आबंटित की जाएगी।
गौरतलब है कि सरकारी व्ययन नियमों के अंतर्गत गैर-लाभकारी संस्थाओं को सीधे भूमि आवंटन की अनुमति नहीं होती, लेकिन इस मामले में नियमों में शिथिलता बरतते हुए राज्य शासन ने यह विशेष निर्णय लिया है ताकि राज्य के होनहार क्रिकेटरों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को वर्ष 2016 में बीसीसीआई से पूर्णकालिक मान्यता प्राप्त हो चुकी है। नगर विकास प्राधिकरण द्वारा चिन्हित की गई 7.96 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित यह अकादमी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान करेगी।
प्रदेश में क्रिकेट के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और यहां के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं। हालांकि, अब तक प्रशिक्षण हेतु समर्पित अंतरराष्ट्रीय स्तर की अकादमी की कमी महसूस की जा रही थी। इस निर्णय से युवाओं को न केवल बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान भी मिलेगी।
यह पहल छत्तीसगढ़ को खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।