बीजापुर : जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार संंबंधी बेनर एवं पोस्टर लगाए हैं। बैनर, पर्चों में आरएसएस और भाजपा नेताओं को निशाना बनाते हुए चुनाव बहिष्कार की अपील की गयी है।भोपालपटनम के मुख्य मार्ग पेगड़ापल्ली-गोरला के बीच भारी मात्रा में नक्सल पर्चे फेंके जाने से राहगीरों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें – बीजापुर : नैमेड़ में एक स्थायी वारण्टी गिरफ्तार
पश्चिम बस्तर डिवीजन सोशल कमेटी द्वारा जारी परचों में उल्लेख है क 2018 फर्जी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करो। ब्राम्हणीय हिन्दू फासीवादी आरएसएस मुर्दाबाद, लोकतंत्र झूठ है, चुनाव एक धोखा है। गली-गली में शोर है-भाजपा नेता चोर हैं। चुनाव दल गांव में आने से चप्पल की माला पहना, मार के भगा दो। संसदीय लोकतंत्र को उखाड़ फेंको। दलाल, नौकरशाह और पूंजीपति मुर्दाबाद, साम्राज्यवाद और सामंतवाद मुर्दाबाद।
2 ) भिलाई : विन वुमन सोसायटी ने डेंगू से बचने प्रशिक्षण दिया
भिलाई : बिन वुमन सोसायटी की ओर से डेंगू के प्रकोप के मद्देनजर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में अल-अलग टीम बनाकर महिलाओं ने कूलर से पानी निकालने एवं दवाई का छिडक़ाव किया। सोसायटी की अध्यक्ष असमा हुसैन ने बताया कि टीम की महिलाओं ने लोगों को डेंगू से बचाव और स्वास्थ्य को सही रखने के तौर तरीके बताए।
उनकी टीम में शिमाईला, शाह मोहम्मद, राजेश, आरजू, कुलविन्दर, संतोष कौर, सुरेखा, कविता, कलावती मेहरुन्निशा, प्रभा, माया, सरोज, नीलम कौर आदि शामिल थी।
https://www.youtube.com/watch?v=AuM3Gq21r2g