
बीजापुर : बस्तर में लगातार बढ़ते पुलिस के दबाव से बौखलाये नक्सलियों ने एक बार फिर शासकीय भवनों को नुकसान पहुंचाकर अपना आक्रोश दिखाने लगे है ।बीती रात नक्सलियों ने बीजापुर मुख्यालय से लगे गोरना मनकेलि मार्ग पर स्थित बांडागुढ़ा में नव निर्मित सब हेल्थ सेंटर में तोड़फोड़ करते हुए भवन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश किया है । लम्बे समय के बाद अंदरूनी क्षेत्रो के शासकीय भवन एक बार फिर नक्सलियों के निशाने पर आ गए है ।
नव निर्मित सब हेल्थ सेंटर में तोड़फोड़ करते हुए भवन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश किया है
पिछले कुछ वर्षों से नक्सलियों ने शासकीय भवनों को क्षति पहुंचना बन्द कर दिया था । किंतु पिछले 2 महीनों से मुठभेड़ों लगातार बड़े नक्सलियों के मारे जाने से नक्सली पूरी तरह से बौखला गए है । इसी बौखलाहट के चलते आये दिन किसी ना किसी प्रकार की घटना को अंजाम देकर अपना आक्रोश व अपनी उपस्थिति का एहसास कराने का प्रयास कर रहे है ।
2 ) नगरी : ग्राम गोहाननाला में शासन द्वारा वन अधिकार जमीन सुधार कार्य संपन्न
नगरी : नगरी विकासखण्ड के ग्राम गोहाननाला में शासन द्वारा वन अधिकार जमीन सुधार कार्य किया गया है। इस कार्य में कृषकों का एक समूह बना कर उनके बंजर भूमि को कृषि योग्य तैय्यार कर पूर्ण सुविधा प्रदान कर हितग्राही मूलक कार्य के माध्यम से समृद्ध बनाने का कार्य जनपद पंचायत नगरी के माध्यम से किया जा रहा है। जनपद अध्यक्ष पिंकी शाह एवं भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा राजेन्द्र गोलछा ने उपरोक्त कृषकों से भेंट कर हाल चाल जानने का प्रयास किया ।
समृद्ध बनाने का कार्य जनपद पंचायत नगरी के माध्यम से किया जा रहा है
किसानों ने उनके खेत पर हो रहे कार्य से हर्ष व्यक्त किया। श्रीमति पिंकी शाह ने कहा केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार ,प्रदेश में डा. रमन सिंह की सरकार एवं कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा किसानों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं इसी का परिणाम है की किसानों के व्यक्तिगत लाभ के लिए कार्य किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमारे प्रेरणास्रोत पं. दीनदयाल जी उपाध्याय के नीति और सोच पर कार्य कर रही है ताकि गांव के अंतिम छोर के हमारे किसान मजदुर भाई समृद्ध हो सकें। इसका लाभ हमारे क्षेत्र के किसान भाईयों को मिल रहा है!
परिणाम है की किसानों के व्यक्तिगत लाभ के लिए कार्य किया जा रहा है
हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने हम लोगों की वर्षों पुरानी मांग पर स्वीकृति प्रदान करते हुए गोहाननाला ,गट्टासिल्ली क्षेत्र में नहरनाली विस्तार के लिए 60 करोड़ रू. की स्वीकृति प्रदान की है गोहाननाला में वन अधिकार जमीनसुधार कार्य के इस योजना में मनरेगा ,क्रेड़ा विभाग के अंतर्गत केन्द्र सरकार के सौर सुजला योजनान्तंर्गत, कृषि विभाग,उद्यानिकी विभाग के माध्यम से लगभग 70 एकड़ जमीन पर कार्य किया गया है!
गट्टासिल्ली क्षेत्र में नहरनाली विस्तार के लिए 60 करोड़ रू. की स्वीकृति प्रदान की है
इसके लिए 2 करोड़ रू की स्वीकृति प्रदान की गई है।जनपद पंचायत नगरी के माध्यम से किया गया उपरोक्त कार्य काफी सराहनीय है।वर्तमान में 15 स्थानों पर इस कार्य को और करने के लिए जनपद पंचायत नगरी द्वारा प्रस्ताव जिला पंचायत धमतरी को भेजा गया है इस पर जल्द ही स्वीकृति मिलने पर कार्य प्रारंभ किया जाना है।इस दौरान जनपद पंचायत नगरी के सीईओ अरूण वर्मा,ग्राम के सरपंच बंशीलाल शोरी,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग नगरी के एसडीओ बरिहा जी , मनरेगा के पी ईओ सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।