
बिलासपुर : प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल सोसल मिडिया पर हो रहे हमले से तिलमिला गए है। ऐसे लोगों को उन्होने सडक़ छाप टपोरी तक कह दिया। उन्होने कहा कि सडक़ छाप टपोरी लोग उसके खिलाफ सोसल मिडिया में कमेंट्स कर रहे है। ऐसे लोगों के कमेंट्स पर मैं ज्यादा ध्यान नहीं देता। बिलासपुर प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पहुंचे अग्रवाल ने कहा कि अभी वे अपने कार्यक्रर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले सभी 56 वोर्डो का भ्रमण किया। इस दौरान लगभग 25 हजार लोगों से उनकी जीवंत मुलाकात हुई। इस जनसंपर्क में पौन घंटे तक गली-गली घुमने के अलावा समस्या समाधान शिविर का भी आयोजन किया गया।
जिसमें लोगों ने सफाई, पानी और पानी निकासी जैसी समस्याएं गिनाई। शहर के लोग पहले से और बेहतर सफाई व्यवस्था चाहते है। इसके अलावा कहीं-कहीं राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, उज्ज्वला योजना के लिए गैस कनेक्शन लेने और स्मार्ट कार्ड बनवाने जैसी मांग आई है। इन सब छोटी-मोटी समस्याओं के लिए निगम अधिकारियों की बैठक लेकर निराकरण करने के निर्देश दे दिए गए है। स्मार्टकार्ड के लिए जल्द ही सभी वार्डो में शिविर लगाए जाएंगे। जनसंपर्क यात्रा में सबसे ज्यादा आवास की मांग आई है ऐसे आवेदनों की सं या लगभग 15 हजार है।
उन्होने कहा कि इसके पहले शहर में जो सर्वे किया गया था उसमें लगभग 20 हजार आवेदन आए थे। जांच के बाद लगभग 16 हजार आवेदन को पात्र पाया गया था। लेनिक कुछ विध्र संतोषियों के कारण चार हजार आवेदकों को अपात्र कर दिया गया था। ऐसे लोग अपने आपको गरीबों के मसीहा के रूप में पेश करते है। लेकिन शहर के सभी 20 हजार आवेदकों को आवास मिलेगा और 2022 तक कोई भी आवासहिन नहीं रहेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि शहर वृक्षविहिन नहीं हुआ है। लेकिन वे भी मानते है कि विकास और पर्यावरण दोनों साथ-साथ चलना चाहिए। जल्द ही शहर के लोगों के साथ मिलकर पौधे रोपे जाएंगे और हरित बिलासपुर के सपने को साकार किया जाएगा।