
बिलासपुर : थाने से कुछ दूर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने खड़ी ट्रक से डीजल चोर गिरोह ने 250 लीटर डीजल पार कर लिया मामले में रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में ले लिए हैं प्रार्थी ट्रक चालक संतोष केवट ने पुलिस को बताया कि ट्रक क्रमांक सीजी 16 c h 1903 से शारदा O.C.m बुढ़ार से eandstij चांपा के लिए कोयला लोड कर जा रहा था।
ये खबर भी पढ़ें – धमतरी : गौरव पथ के निर्माण कार्य मे भ्रष्ट पद्धति का उपयोग
बीती रात में नींद आने पर भारतीय स्टेट बैंक के सामने सुरक्षित देखकर गाड़ी खड़ी कर दी थी,और आराम कर रहा था तभी रात करीब 3:00 बजे के आस-पास चोर के द्वारा लगभग 250 लीटर डीजल पार कर दिया संतोष को आहट होने पर उठकर देखा तो चोर Bolero में सवार होकर भाग निकला इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश कर रही हैं
https://www.youtube.com/watch?v=WKgvxvpOW9k