
बिलासपुर : बुधवारी बाजार में चाय दुकान की आड़ में शराब बेचते एक महिला को तोरवा पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी महिला के पास से पुलिस ने 39 पाव देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। तोरवा पुलिस से मिली जनकारी मुखबीर से सूचना मिली कि बुधवारी बाजार सब्जी मार्केट में चाय दुकान की आड़ में शराब बेचा जा रहा है । जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर मंजू उर्फ अंजुम बेगम पति शेख रसीद 38 वर्ष निवासी चुचुहियापारा के चाय दुकान से 39 पाव देशी शराब जप्त किया है।
ये खबर भी पढ़ें – बिलासपुर : धान खरीदी के इंतजार जारी, 11 के बाद आयेगी तेजी
जिसकी कीमत 1950 रुपये बताई जा रही है। तोरवा पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। गौरतलब हो कि बुधवारी बाजार में पहले भी अवैध रुप से शराब बेचते कई लोगों को पकड़ा गया है। वही बुधवारी बाजार में सब्जी मार्केट में चाय दुकान में कई सालों से अवैध रुप से शराब की बिक्री होती है।