बंगाल फतह के लिए भाजपा ने कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और नरोत्तम मिश्रा को दी बड़ी जिम्मेदारी

भोपाल: बीजेपी ने ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल को फतह करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, हालांकि चुनाव में अभी करीब एक साल का वक्त है लेकिन भाजपा बंगाल में लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं ।
बंगाल के किले को फतह करने के लिए केंद्रीय नेंतृत्व ने एमपी के तीन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है । राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहले ही बंगाल में बीजेपी के चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। पार्टी ने बंगाल के 23 जिलों में जीत दर्ज करने के लिए 5 केंद्रीय पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया था ।
अब इनकी संख्या बढ़ाकर 12 कर दी है । नए 7 पर्यवेक्षकों में मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को शामिल किया गया है । मिश्रा पिछले एक माह से बंगाल के लगातार दौरे कर रहे हैं। इन तीनों नेता की रिपोर्टिंग सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को होगी।