रायपुर। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजपी ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस जोश में है. वहीं, बीजेपी कर्नाटक में मिली चुनाव हार से सबक ले रही है. छत्तीसगढ़ में बीजपी अपने पुराने नेता और कार्यकर्ताओं को मनाने की तैयारी कर रही है. जो काफी लंबे समय से पार्टी में हो रही अनदेखी से नाराज चल रहे हैं.30 मई को बीजेपी बड़े स्तर पर एक जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. यह जश्न नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में 9 साल पूरे में होने को लेकर मनाया जाएगा. छत्तीसगढ़ में बीजेपी कई कार्यक्रम आयोजित करने वाली है. यह कार्यक्रम पूरे एक महीने तक चलेंगे.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभाओं में पार्टी के रूठे नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. उनके घर में खाना भी खाएंगे. साथ ही पार्टी पदाधिकारी मतदाताओं से भी मुलाकात करेंगे. मतदाताओं से उनके घर में मिलकर पार्टी के लोग केंद्र में चलाई जा रहीं मोदी सरकार की योजनाओं को बताएंगे. साथ ही मौजूदा भूपेश सरकार की खामियों को भी पार्टी नेता जनता को बताएंगे. इस दौरान मिस्ड कॉल अभियान भी चलाया जाएगा.बीजेपी द्वारा 30 मई से शुरू होने वाला जन जागरुक कार्यक्रम 30 जून तक चलेगा. 21 जून यानी योग दिवस के अवसर पर भी पार्टी बड़े स्तर जन जागरुक अभियान चलाएगी. बूथ स्तर पर लोगों को योग के बारे में बताया जाएगा. 23 जून को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि होती है. इस अवसर पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं और नेताओं से बातचीत करेंगे.इसके साथ ही 25 जून को बीजेपी अलग तरह में जनता के बीच जाएगी. इंदिरा गांधी सरकार में देश में 25 जून को आपातकाल लगाया गया था. बीजेपी इस मुद्दे को भुनाने में जुटी है. कांग्रेस ने किस तरह लोकतंत्र को नष्ट किया. इसको लेकर एक डॉक्यूमेंट्री बीजपी लोगों को बूथ स्तर पर दिखाएगी.
Related Articles
Please comment
Check Also
Close
वन अग्नि रोकथाम एवं प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित
December 21, 2024रेलवे स्टेशन कोरबा में प्रारंभ होगा प्री पेड बूथ
December 21, 2024