रायपुर
- लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में सभी पार्टियां पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं.
- आज मंगलवार को बीजेपी पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ.अनिल जैन खरोरा में धरसीवां विधानसभा के कार्यकर्ताओं को रीचार्च करेंगे.
- भाजपा ने 29 मार्च तक कार्यक्रम तय कर दिया है.
- रायपुर लोकसभा की विधानसभाओं में 25 से 29 मार्च तक सम्मेलन तय किए गए हैं वहीं लेकसभा स्तर पर भी सम्मेलन तय हुए हैं.
- इन सम्मेलनों में प्रदेश के नेताओं के साथ राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है.
- रायपुर लोकसभा में राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन की उपस्थिति में खरोरा में आज करीब दो बजे धरसीवां विधानसभा के सभी बूथों से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा.
- जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय संगठन के निर्देश पर प्रदेश संगठन ने यहां पर जो कार्यक्रम तय किए हैं उसमें राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे 27 मार्च को डोंगरगढ़ में, केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय 27 मार्च को धरमजयगढ़ में तो वहीं पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह 29 मार्च को बेलतरा में कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।