रायपुर
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सांसद और पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी को छत्तीसगढ़ भाजपा का नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है. राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह ने पत्र जारी करके उनकी नियुक्ति की घोषणा की है. कांकेर जिले के अंतागढ़ के बोंदानार गांव में जन्मे विक्रम उसेंडी नब्बे के दशक में शिक्षक के पद से इस्तीफा देकर राजनीति में आये. वे 1993 में अविभाजित मध्यप्रदेश के नारायणपुर विधानसभा से पहली बार विधायक चुनकर भोपाल पहुंचे. इस दौरान युवा मोर्चा के विभिन्न सांगठनिक पदों पर रहते हुए संगठन को मजबूत करने में जुटे रहे.
छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद 2003 में फिर से विधायक निर्वाचित हुए और शिक्षा मंत्री बनाये गये. उसके उपरांत बस्तर विकास प्राधिकरण के 2004 से 08 तक अध्यक्ष रहे. 2008 में अंतागढ़ विधानसभा से निर्वाचित होकर 2013 तक छत्तीसगढ़ सरकार में केबिनेट मंत्री बनाए गये. 2013 के विधानसभा चुनाव में जीत कर विधानसभा पहुंचे. 2014 लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा से विजयी होकर सांसद निर्वाचित हुए. 2002 में कांकेर जिला के भाजयुमो के अध्यक्ष भी रहे। 1997-98 में मध्यप्रदेश विधायक दल का क्यूबा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में शामिल हुए. अभी उसेंडी छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष है.
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदिवासियों के बीच बेहतर काम करने व सत्ता व संगठन में अपनी अलग पहचान बनाने वाले विक्रम उसेंडी संगठन को मजबूत करने के लिए बेहतर कार्य करेंगे.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सांसद विक्रम उसेंडी सदैव आम जनों के बीच लोकप्रिय रहे हैं. उनके सांगठनिक अनुभवों का लाभ हम सबको मिलेगा. उनके नियुक्ति पर राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय, अनुसूचित मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम, केन्द्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय व प्रदेश महामंत्री संतोष पाण्डेय, डॉ. सुभाऊ राम कश्यप, गिरधर गुप्ता, प्रवक्ता शिवरतन शर्मा, सच्चिदानंद उपासने, संजय श्रीवास्तव, श्रीचंद सुंदरानी, भुपेन्द्र सवन्नी सहित विधायक, सांसद, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.
प्रदेशाध्यक्ष उसेंडी ने जताया आभार
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सांसद विक्रम उसेंडी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व केन्द्रीय पदाधिकारियों प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के आशीर्वाद व स्नेह की वजह से मैं प्रदेश संगठन के सर्वोच्च पद तक पहुंचा हूं. अब हमारा लक्ष्य केवल देश के प्रखर व पराक्रमी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान देना है. उसेंडी ने प्रदेश संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया है.