तमंचे पर डिस्को करने वाले BJP विधायक को पार्टी से निकाला गया
नई दिल्ली
तमंचे लहराते हुए शराब के नशे में डिस्को करने वाले उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की खानपुर बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह पर गाज गिर गई है. बीजेपी ने उसे पार्टी से निकाल दिया है. पार्टी ने यह कार्रवाई दो दिन पहले वायरल हुए वीडियो को देखने के बाद हुआ है. अब विधायक चैम्पियन और उनके परिवार को हथियार लाइसेंस जारी करने में नियमों के उल्लंघन की जांच होगी. उत्तराखंड के डीजी (कानून और व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा कि अगर नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
केंद्रीय नेतृत्व को उनके निष्कासन की सिफारिश की गई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भट्ट और उत्तराखंड मामलों के प्रभारी श्याम जाजू ने चैम्पियन के आचरण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह जिन्हें बॉडी बिल्डिंग में चैंपियनशिप प्राप्त करने के कारण चैंपियन नाम से जाना जाता है एक वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में थे. इस वीडियो में वह चार हथियारों के साथ, शराब पीते हुए गाने की धुन पर थिरकते हुए प्रदेश और देश के लिए अत्यंत आपत्तिजनक व अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे थे.
चैम्पियन का पिछले महीने एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक पत्रकार को धमकाते हुए दिखे थे. चैम्पियन उन कांग्रेसी विधायकों में से थे जिन्होंने 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ बगावत की थी और भाजपा में चले गए थे.