छत्तीसगढ़

भाजपा सांसदों का रेल किराया में वृद्धि का विरोध, सुविधाओं में कमी का रोना और बंद ट्रेन को चालू करने की मांग मात्र दिखावटी : धनंजय

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि एसईसीआर के जीएम के साथ बैठक में भाजपा सांसदों की ओर से रेल किराए में वृद्धि और बंद ट्रेन शुरू करने एवं स्पेशल ट्रेनों में सुविधाओं की कमी का रोना, रोना भाजपा सांसदों का दिखावटी विरोध है। केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, भाजपा सांसद अरुण साव, गुहाराम अजगले, गोमती साय, मोदी सरकार के जिम्मेदार सांसद है। इनके कंधों पर मोदी सरकार टीकी हुई। मोदी सरकार के गलत नीतियों मनमानी के चलते ही छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश की जनता ट्रेन भाड़ा, प्लेटफार्म टिकट के दामों में बेतहाशा वृद्धि एवं लोकल ट्रेन सहित अंतरराज्यीय ट्रेनों के बंद होने के चलते असुविधाओं का दंश झेल रही है। कोरोनाकाल में अचानक बंद हुई लोकल एवं अंतरराज्यीय ट्रेन अब तक पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है। कुछ ट्रेन पर स्पेशल ट्रेन का तमगा लटकाकर रेल मंत्रालय सुविधा बढ़ाने का ढिंढोरा पीटकर रेल किराया को दो गुनी-तीन गुनी बढ़ाकर आमजनता से वसूली कर रही है। कांग्रेस सांसदों ने लगातार रेल किराया में वृद्धि प्लेटफॉर्म के टिकट के दामों में वृद्धि एवं ट्रेनों प्लेटफार्म के निजीकरण का विरोध किया। कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेनों को शुरू करने की मांग को केंद्र सरकार के सामने रखा है। दुर्भाग्य की बात है उस दौरान भाजपा के सांसद मौन रहते थे?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button