छत्तीसगढ़

BJP ने शेयर किया सीएम रूपी रावण जलाते हुए विडिओ, CM Bhupesh Baghel ने दिया जवाब

चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में दशहरे का त्यौहार भी सियासत से अछूता नहीं रहा. इस मौके पर भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो और वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद पक्ष विपक्ष में सियासी तलवारें खिंच गई हैं. दरअसल भाजपा ने जो अलग-अलग फोटो और वीडियो पोस्ट किए उसमें पार्टी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ठगेश और रावण बताया है और उनके पुतले का दहन करते हुए दिखाया हैl

इसके साथ ही लिखा – इस बार होगा भ्रष्टाचार के रावण का दहन… वहीं एक वीडियो साझा करते हुए मुख्य विपक्षी दल ने लिखा है – इस दशहरा आइए इस भ्रष्टाचारी रावण का अंत कर छत्तीसगढ़ में सुशासन का कमल खिलाएं… कार्टून में भगवा टी शर्ट पहना हुआ छत्तीसगढ़िया ‘अउ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो’ कह कर इस दस सिर वाले कथित रावण को अग्नि बाण मार रहा है. वीडियो और फोटो के वायरल होने के बाद सीएम बघेल ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को ठाकुर कहते हुए संबोधन किया और उन्होने एक्स पर लिखा – जाने दीजिए! पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को गाली देना ठाकुर रमन सिंह और उनकी पार्टी की परंपरा रही हैl

पहले “छोटा आदमी”, “कुत्ता”, “बिल्ली” और न जाने क्या क्या कहा है… आज पिछड़ों को रावण दिखाकर उनका वध करने का भाजपा द्वारा पोस्टर जारी करने के बाद आप सबकी प्रतिक्रिया मुझे लगातार मिल रही है. बघेल ने आगे कहा,“मैं आपसे कहना चाहूंगा कि विजयदशमी के पर्व को खुशी से मनाइए, मैं आपके प्रति जवाबदेह हूं, उनके कुकृत्यों से फर्क नहीं पड़ता. मेरे लिए- कमीशनखोरी, अशिक्षा, कुपोषण, किसानों की बदहाली, नक्सलवाद ही रावण का स्वरूप हैं.” हम सबको मिलकर इन पर विजय पाना है, हम धीरे-धीरे कुछ कार्यों में कामयाब हुए हैं, बचे हुए पर हम फिर से मिलकर साथ काम करेंगे. बुराई हारेगी, सच जीतेगा, छत्तीसगढ़िया एक बार फिर जीतेंगे.” कुल मिलाकर देखा जाए तो इस चुनावी सफर में धरातल पर जनता कुछ भी सोच रही हो, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों ही प्रमुख पार्टियां एक दूसरे पर हमले करने में पीछे नहीं हैं । लेकिन हमारे त्योहारों के मौके पर इस तरह के प्रचार को आप किस तरह से देखते हैं, अपनी राय भी जरूर कमेंट करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button