छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबस्तर

नक्सलियों की बड़ी वारदात, भाजपा विधायक के काफिले में ब्लास्ट

दंतेवाड़ा

  • बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव से एक दिन पहले नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
  • नक्सलियों ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर ब्लास्ट किया है.
  • जिसमें 5 जवानों के शहीद होने की खबर है.
  • जानकारी के मुताबिक इस ब्लास्ट में काफिले में मौजूद एक गाड़ी के चिथड़े उड़ गए हैं.
  • घटना कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार-बचेली शार्टकट मार्ग की है.
  • विधायक अपने समर्थकों के साथ इस मार्ग से गुजर रहे थे उसी दौरान श्यामगिरी के पास नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया.
  • ब्लास्ट के बाद विधायक भीमाराम मंडावी का काफिला फंसा हुआ है.
  • बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज आस-पास के इलाके तक सुनाई दी.
  • आज श्यामगिरी गांव में मेला था.
  • जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक ब्लास्ट की वजह से एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं.
  • गाड़ी में मौजूद 5 जवानों के शहीद होने की खबर है, हालांकि जवानों के शहीद होने की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.
  • इस मामले में एसपी अभिषेक पल्लव ने काफिले में ब्लास्ट की पुष्टि की है वहीं नक्सल आपरेशंस के बड़े अधिकारियों को अभी मामले की जानकारी नहीं है.
  • डीआईजी पी सुन्दर राज ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए पता करने की बात कही है.
  • आपको बता दें जिस मार्ग में नक्सलियों ने आज ब्लास्ट किया है 2014 में इसी मार्ग पर नक्सलियों की वारदात में एक टीआई विवेक शुक्ला सहित 5 जवान शहीद हो गए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button