कोरोना टीकाकरण के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाली निकायों होगी सम्मानित
दिया जायेगा मुख्यमंत्री कोविड-19 टीकाकरण एक्सीलेंस अवार्ड
प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना टीकाकरण अभियान प्रारंभ है। इस अभियान के शत प्रतिशत लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शासन ने पंचायत राज संस्थाओं तथा शहरी निकायों की सक्रिय रूप से सहभागी बनाया है।
इन्ही संस्थाओं को पुरस्कृत करने हेतु शासन द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 टीकाकरण एक्सीलेंस अवार्ड दिया जायेगा। अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि मुख्यमंत्री कोविड-19 टीकाकरण एक्सीलेंस अवार्ड कोरोना टीकाकरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के 1 संभाग, 3 जिलों, 20 ग्राम पंचायत, 5 जनपद पंचायत, 3 जिला पंचायत, 10 नगर पंचायत, 10 नगर पालिका, तथा 3 नगर निगम को दिया जायेगा।
उन्होने बताया कि अवार्ड हेतु परफार्मेंस की गणना टीकाकरण की उपलब्धि, वैक्सीन का वेस्टेज तथा टीकाकरण कवरेज बढ़ाने हेतु किये गये नवाचारों के आधार पर की जायेगी।