मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
निकाय चुनाव: इंदौर में रमेश मेंदोला लड़ सकते हैं मेयर का चुनाव, भोपाल में कृष्णा गौर भी दौड़ में शामिल

इंदौर नगर निगम में ओबीसी महिला की बजाय अब अनारक्षित मेयर होगा। इससे विधायक रमेश मेंदोला वे दावा कर सकते हैं कि या तो मंत्री बनाओ या मेयर का टिकट दो। क्योंकि वे इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की पहली पसंद माने जाते हैं।