बंगाल में बीजेपी की रैली में फेंका गया बम, हिंसा जारी
कोलकाता
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के दौरान चला हिंसा का दौर बदस्तूर जारी है। चुनावी नतीजे आने के बाद से दो बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद अब पार्टी की एक रैली में समर्थकों के ऊपर बम फेंकने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत से हड़कंप मच गया है। रविवार रात उत्तर 24 परगना जिले में एक बीजेपी कार्यकर्ता को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। इससे पहले चकदहा में एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों हत्याओं के बाद सूबे में तनाव काफी बढ़ गया था। अब इस नए मामले ने तनाव में और इजाफा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को बीजेपी समर्थकों की तरफ से बीरभूम में निकाली गई ‘विजय रैली’ के दौरान बम फेंका गया। बीजेपी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर इसका आरोप लगाया है। बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के हत्या के दौरान भी पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार बताया था। हालांकि पुलिस का कहना था कि शुरुआती जांच में कोई राजनीतिक संबंध नहीं मिला है। इससे पहले उत्तर 24 परगना जिले के भाटापारा में रविवार रात बीजेपी कार्यकर्ता चंदन शॉ की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार अज्ञात लोगों ने शॉ को गोली मारी और उन्हें निशाना बनाकर बम फेंके। शॉ की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, चकदहा में भी बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। तीन दिन के अंदर दो हत्याओं से सूबे में तनाव पहले से बढ़ा हुआ है। अब इस नए मामले से सूबे में बीजेपी और टीएमसी में एक बार फिर टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है।