बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर तूफान: रिपब्लिक डे पर रिकॉर्ड छलांग, वर्ल्डवाइड डबल सेंचुरी पार

23 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरी सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी स्टारर वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ ने पहले ही वीकेंड में कमाई के मोर्चे पर धुआंधार प्रदर्शन किया है। फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली और रिपब्लिक डे पर तो कमाई ने रफ्तार ही बदल दी।

पहले दिन 30 करोड़ से शुरुआत करने वाली फिल्म ने दूसरे दिन 36.5 करोड़ बटोरे। तीसरे दिन कलेक्शन 54.5 करोड़ पहुंचा, जबकि रिपब्लिक डे पर सबसे बड़ी छलांग लगाते हुए 59 करोड़ की कमाई की। इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 180 करोड़ रुपये हो चुका है।

देश में ही नहीं, विदेशों में भी ‘बॉर्डर 2’ का जलवा कायम है। चार दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 239.4 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसमें 27 करोड़ रुपये ओवरसीज और 212.4 करोड़ रुपये इंडिया ग्रॉस शामिल हैं।

फिल्म की इस ऐतिहासिक सफलता के बाद मेकर्स ने ‘बॉर्डर 3’ पर भी हामी भर दी है। हालांकि आधिकारिक ऐलान बाकी है, लेकिन तीसरे पार्ट की तैयारी तय मानी जा रही है।

अनुराग सिन्हा के निर्देशन में बनी इस वॉर ड्रामा को निधि दत्ता, जेपी दत्ता, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। दमदार कहानी, देशभक्ति का जज्बा और सितारों की मजबूत परफॉर्मेंस ने फिल्म को सुपरहिट रेस में सबसे आगे खड़ा कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button