नई दिल्ली : भारतीय बॉक्सर अमित पंघल को फ्लाइवेट (46-49 किलोग्राम) भारवर्ग में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्हें इंग्लैंड के गलाल यफाई के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
अमित को एक करीबी मुकाबले में 28-29, 27-30, 29-28, 28-28, 28-29 से हार का सामना करना पड़ा। पांच जजों के फैसला बंटा हुआ था। अमित फाइनल में अच्छा मुकाबला कर रहे थे, लेकिन वह याफाई के आक्रामण के आगे कमजोर पड़ते जा रहे थे। पहले राउंड में अमित हावी थे, लेकिन अगले दो राउंड में वह धीरे-धीरे पिछड़ते चले गए। पांच रेफरियों में एक ने दोनों को बराबर अंक दिए और इसलिए फैसला 3-1 रहा।
हरियाणा के रोहतक जिले के गांव मायना से रहने वाले 22 वर्षीय इस मुक्केबाज की प्रतिभा को कोच अनिल धनखड़ ने पहचाना। वह भी उसी गांव के रहने वाले हैं। धनखड़ ने अमित को बचपन से ही ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी।
अमित ने पिछले साल एआईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह उनका पहला कॉमनवेल्थ गेम था। अमित ने कई साल तक गुडग़ांव के सेक्टर 39 में ट्रेनिंग ली और उसके बाद सेना में जूनियर कमिशन ऑफिसर भर्ती हुए।
नईदिल्ली : बॉक्सिंग में गौरव ने जीता भारत के लिए गोल्ड, मनीष कौशिक को सिल्वर
नई दिल्ली : गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। मैरी कॉम के पहले कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल के बाद भारत को मुक्केबाजी में दो और मेडल मिले।
गौरव सोलंकी ने पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता और उसके बाद पुरुषों के 60 किलोग्राम भारवर्ग में मनीष कौशिक ने सिल्वर मेडल जीता। सोलंकी ने पदक के बाद भारत के गोल्ड मेडल की तादाद 20 हो गई है। उन्होंने फाइनल में नॉर्थन आयरलैंड के ब्रैंडन इरविन को 4-1 के फैसले से हराया।
सोलंकी ने शुरुआत से ही विरोधी पहलवान पर हमला बनाए रखा। उन्होंने पहले दो राउंड में एकतरफा बढ़त हासिल की। इसके बाद आखिरी राउंड में इरविन ने वापसी की कोशिश की। लेकिन आखिरी फैसला सोलंकी के पक्ष में ही गया। सेमीफाइनल में श्री लंकाई पहलवान विदानालंगे इशान बंडारा के खिलाफ सोलंकी को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी।
कौशिक को अपने फाइनल मुकाबले हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के हैरी गरसाइड को जजों ने 3:2 के बंटे फैसले विजयी घोषित किया।
पिछले साल कौशिक ने 2017 के नैशनल बॉक्सिंग गेम्स के लाइवेट कैटिगरी में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद इंडोनेशिया की राजधानी जर्काता में हुए एशियन गेम्स टेस्ट इवेंट में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया। इससे पहले भारत की दिग्गज बॉक्सर 46-48किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता।
Back to top button