छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
ब्रेकिंग :- एंबुलेंस पलटने से 12 जवान हुए घायल
रायपुर। बस्तर जिले के रतेंगा में 30 मार्च को सीआरपीएफ 188 बटालियन की एफ कंपनी के जवानों से भरी एंबुलेंस पलट गया। सुत्रों से पता चला है कि हादसे में 12 जवान घायल को गए है,वहीं 8 जवानों को ज्यादा चोटें आई हैं, जिनका डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। और 4 जवानों को लोहंडीगुड़ा में ही भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सभी जवान एंबुलेंस के जरिए लोहांडीगुड़ा से कोंडागांव स्थित कंपनी हेडक्वॉर्टर जा रहे थे। इसी दौरान टर्निंग प्वाइंट और सड़क पर बड़े से गड्ढे में टायर फंसने से एंबुलेंस बेकाबू हो गई और हादसा हो गया। घायलों में मनोहर तिवारी, विश्वजीत रॉय, राजीव बसुमतारी, बप्पा घोष, मंजीत बसुमतारी, तिलक राज, राजकुमार, करेन मशोहारी शामिल हैं।