छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से मिला, कांग्रेस को गड़बड़ी की आशंका

रायपुर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से मिला। उन्हें ज्ञापन सौंपकर मांग की कि महासमुंद लोकसभा की मतगणना में अति विशिष्ट एवं अति आवश्यक सावधानी रखते हुये मतगणना स्थल में 1000 मीटर के दायरे के सभी मोबाइल टावर की बिजली सप्लाई बंद रखी जाए। जनरेटर बंद रहें। खासकर सभी जियो टावर को मतगणना होने तक बंद रखा जाए।

ज्ञापने सौंपने वालों में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी और कांग्रेस संचार विभाग  सदस्य किरणमयी नायक शामिल थे। प्रत्याशी धनेन्द्र साहू ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अपनी भावनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि 19 मई को मुझे अपने लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के सभी मतगणना केन्द्रों की तैयारियों का जायजा लेने  गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद जाना हुआ। इन क्षेत्रों में मुझे अपने कार्यकर्ताओं से विशिष्ट जानकारी प्राप्त हुई। मालूम हुआ कि गरियाबंद के मंडी प्रांगण (मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम) के पास स्थित रिलायंस जियो नेटवर्क टावर जो कि मतगणना स्थल के लगभग 500-600 मीटर के पास स्थित है वहां पर कुछ लोग लैपटॉप लेकर कई घण्टों टेस्टिंग करते रहे थे। साथ ही यह चर्चा कर रहे थे कि मतगणना स्थल रेंज के अंदर आ रहा है और अपना काम हो जायेगा। आशंका है कि जिस समय ईवीएम मशीनें खुलेंगी कम्प्यूटर से सभी मशीनों का जो चीप नंबर है उससे 30 सेकण्ड में ही परिणाम प्रभावित किया जा सकता है। इससे इस आशंका को बल मिलता है कि रिमोट से ईवीएम से छेड़छाड़ हो सकती है। ऐसी किसी भी तरह की आशंका से हमें मुक्त रखने के लिये अनुरोध है कि मतगणना के प्रारंभ होने से लेकर मतगणना समाप्त होने तक गरियाबंद, धमतरी एवं महासमुंद के मतगणना स्थल के पास रिलायंस जियो नेटवर्क टावर की बिजली सप्लाई और जनरेटर से भी टावर के सिस्टम को बंद किया जावे। ताकि किसी भी तरह की आशंका से हम मुक्त रहें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button