जल जीवन मिशन के अंतर्गत गठित मुंगेली जिला एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में संपन्न हुई
मुंगेली। कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर वसंत ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत रेस्टोफिटिंग, ऑनलाईन निविदाओ के अंतर्गत अनुबंध एवं जारी कार्यादेश करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होने एकल ग्राम योजना के तहत स्वीकृत और निर्मित कार्यो के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और एकल ग्राम योजना के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जल जीवन मिशन के अंतर्गत अनुबंधित कार्यो और गैर अनुबंधित कार्यो के देयकों के भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की और देयकों के भुगतान हेतु आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने पाईप लाईन के माध्यम से हर घर जल पहुॅचाने के लिए बड़े पैमाने पर किये गये निर्माण कार्यो की रख-रखाव एवं मरम्मत हेतु विकास खण्ड स्तर पर दिये गये प्लम्बर, इलेक्टेªशियन और हेल्फर के प्रशिक्षण के संबंध पर जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि प्लम्बर, इलेक्टेशियन और हेल्फर का प्रशिक्षण अब कलस्टर स्तर पर होगा। इस के लिए उन्होने प्रशिक्षणार्थियों के भोजन, पेयजल आदि व्यवस्था के लिए सीएलएफ जैसी एजेंसी नियुक्त करने के लिए निर्देश दिये।