छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
Breaking : भूपेश बघेल ने 5.24 करोड़ रुपए का किया भुगतान,खातों में पहुंची गोबर क्रय और लाभांश की राशि

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को अपने निवास कार्यालय में वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों को गोबर क्रय की राशि और गोठान समितियों और स्वसहायता समूहों को उनके लाभांश की राशि का भुगतान किया। मुख्यमंत्री बघेल ने कुल 5 करोड़ 24 लाख की राशि उनके बैंक खाते में डाली।। इस दौरान कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त कमलप्रीत सिंह और विशेष सचिव डॉ. एस भारतीदासन भी उपस्थित थे ।
