छत्तीसगढ़
Breaking : चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार अपने नाम की आईपीएल की ट्रॉफी,फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराया

रायपुर। चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रन से आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला जीता। कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल मुकाबले में धोनी की टीम ने हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स में कोलकाता नाइट राइडर्स को 193 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाई। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इससे पहले,2010, 2011 और 2018 में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी। आज की जीत के बाद वीवो आईपीएल 2021 की ट्रॉफी चेन्नई सुपर किंग्स के नाम हो गई है।