मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
मुख्यमंत्री शिवराज ने की घोषणा – प्रदेश में नहीं होगी हुक्का व रेव पार्टी ,पत्थरबाजों को आजीवन कारावास होगा

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में घोषणा की है कि पत्थरबाज और मिलावटखोर अब जीवनभर जेल में सड़ेंगे। मेरी सरकार लव जिहाद की तरह इनके खिलाफ भी कड़ा कानून लाने जा रही है। मैं गुंडे, बदमाश और माफिया-मिलावटखोरों को फिर चेता रहा हूं, प्रदेश छोड़ देना नहीं तो बर्बाद कर दूंगा। प्रदेश में कही भी हुक्का और रेव पार्टी नहीं होने दी जाएगी। नशे की परंपरा इंदौर में पनपने नहीं दी जाएगी। भूमाफियाओं से जमीन लेकर जरूरतमंद परिवारों को पट्टे पर देंगे। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ भी कानून लाऊंगा।