Uncategorized
बीएसएफ जवान सज्जाद को गुजरात एटीएस ने किया गिरफ्तार, जासूसी का है आरोप

दिल्ली। गुजरात की भुज बटालियन में तैनात बीएसएफ जवान को आतंकवाद निरोधी दस्ते एटीएस ने पाकिस्तान के लिए एक जासूस के रूप में काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एटीएस के मुताबिक, जवान पड़ोसी देश को व्हाट्सऐप पर गुप्त और संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार बीएसएफ के जवान की पहचान मोहम्मद सज्जाद के रूप में हुई है। वह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सरोला गांव का निवासी है। भुज में 74 बीएसएफ बटालियन में तैनात था। सज्जाद को भुज में बीएसएफ मुख्यालय से गिरफ्तार किया गया है। सज्जाद 2012 में कांस्टेबल के तौर पर बीएसएफ में शामिल हुआ था।