बट सावित्री व्रत: गंगा के घाट सूने, श्रद्धालु नहीं कर पाए स्नान

नईदिल्ली, आज बट सावित्री व्रत पर गंगा घाट सूने रहे, क्योंकि कोरोने संक्रमण के इस दौर में भारत समेत पूरी दुनिया के धार्मिक आयोजनों पर बेहद प्रभाव पड़ा है. पूरी दुनिया फिलहाल नॉक डाउन के दौर से गुजर रही है. रमजान का महीना है लेकिन मुस्लिम समाज घरों में कैद है. मस्जिद सुनी है, मंदिरों में ताले हैं ।
कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए पिछले करीब 2 महीने से देशभर में लोकडाउन जारी है. इस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. और लोग अपनी सुरक्षा को देखते हुए कम ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.
सूना रहा बृजघाट
बट सावित्री व्रत के मौके पर बृजघाट में ऐसा पहली बार हुआ है जब आज के दिन ये सूना हो. अमावस्या पर गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए हर साल की तरह इस साल लोगों की भीड़ नहीं है. हिंदू मान्यता के अनुसार जेठ के महीने में अमावस्या को गंगा नदी में स्नान करने को बहुत ही पुण्य कार्य माना गया है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों ने घर से नहीं निकलने का ही मन बनाया है.
घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है लोकडाउन की वजह से इस साल इस साल बट सावित्री व्रत पर बृजघाट पर सन्नाटा है. शुक्रवार सुबह स्थानीय लोग अपने परिवार के साथ स्नान करने के लिए जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया और उन्हें समझाबुझाकर घऱ वापस भेज दिया गया.
बाल्मीकि रामायण में भी बट सावित्री व्रत का प्रसंग
हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार बट सावित्री व्रत का खासा महत्व है. त्रेतायुग में भगवान श्रीराम एवं द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण द्वारा पेड़ों की पूजा करने की जानकारी मिलती है. वनवास के दौरान भगवान श्रीराम ने भारद्वाज ऋषि के आश्रम में पहुंचे थे. तब उनके विश्राम की व्यवस्था वट वृक्ष के नीचे ही कराई गई थी. अगले दिन भारद्वाज ऋषि यमुना की पूजा और बरगद की पूजा कर, भगवान राम से उनका आशीर्वाद लेने के लिए कहते हैं. बाल्मीकि रामायण के अयोध्या कांड के 5वें सर्ग में सीता जी ने भी प्रार्थना करके जंगल की रक्षा करने की याजना की याचना की थी.
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।