छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में कैबिनेट बैठक प्रारंभ – नीति निर्धारण की दिशा में अहम कदम

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की नई नीति दिशा और विकास योजनाओं पर विचार-विमर्श के लिए आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हुई। यह बैठक मंत्रालय के महानदी भवन में आयोजित की गई, जिसमें राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण, अधिकारियों और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की संभावना है, जिनमें राज्य की आर्थिक रणनीतियाँ, कृषि एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना से जुड़े प्रस्ताव प्रमुख हैं।
कैबिनेट की यह बैठक आने वाले महीनों के लिए नीति निर्माण में मील का पत्थर साबित हो सकती है।
अपेक्षा है कि बैठक के बाद लिए गए निर्णयों की आधिकारिक घोषणा देर शाम तक की जाएगी।