कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियन डेली की लिस्ट में हासिल किया दूसरा स्थान

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियन डेली के ’21वीं सदी के 50 महानतम खिलाड़यों’ की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है. भारतीय कप्तान ने अबतक 70 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 22,000 से अधिक इंटरनेशनल रन बनाए हैं. जो बात उनके आंकड़ों को और अधिक आश्चर्य जनक बनाती है, वह है तीनों प्रारूपों में उनकी निरंतरता जहां उनका औसत 50 से अधिक है.
32 साल के विराट कोहली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के बाद दूसरे स्थान पर हैं. गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज थे. जबकि टेस्ट क्रिकेट में वह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते थे. उनके आंकड़े बताते हैं कि वह इस लिस्ट में नंबर 1 की पोजिशन पर क्यों हैं. टेस्ट क्रिकेट में 80 से ज्यादा और वनडे में 96 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने खासा प्रभावित किया था.