मध्यप्रदेशभोपाल
भोपाल में कब्रिस्तान फुल, दफन करने के लिए जेसीबी मशीनों का सहारा
कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक हैं। कोरोना के मरीजों को मरने के बाद भी चैन नही, अब शहर के कब्रिस्तानों का दम भी फूलता नजर आने लगा है। कोविड से मौत की तरफ जा रहे शवों को दफनाने के लिए चिन्हित झदा कब्रिस्तान अब फुल हाउस का बोर्ड लगाए खड़ा दिखाई दे रहा है। यहां कब्र खोदने वालों के हाथ छालों से भर गए हैं, कब्र खोदने के लिए अब जेसीबी मशीनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें – भोपाल में पहली बार 112 संक्रमितों का अंतिम संस्कार