देशबड़ी खबरें

पीएम मोदी को झूठा बता रहे राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ने किया हमला

  • बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सोमवार को एक बार फिर मोर्चा खोल दिया. राहुल गांधी के पीएम मोदी को झूठा बताने पर सवाल उठाते हुए स्मृति ईरानी ने कह दिया कि कांग्रेस अध्यक्ष को अमेठी के विकास से डर लग रहा है. स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर लिखा, ‘आपको डर इतना है की अमेठी में विकास हो रहा है की आपने ये देखने की तकलीफ़ नहीं उठायी की कल कोरवा में JV का उद्घाटन हुआ है. इसके तहत भारत और रूस के बीच AK 203 राइफ़ल के निर्माण का समझौता हुआ है.’
  • स्मृति ईरानी ने रायबरेली के नेशनल पेट्रोलियम टेक्निकल स्कूल के आधार शिला की तस्वीर भी पोस्ट की और राहुल गांधी से सवाल पूछा. उन्होंने लिखा, ‘ लगे हाथ आज देश को बता दें की कैसे आपने तो उस संस्थान का भी शिलान्यास किया जिसका आप ही के एक नेता ने लगभग 2 दशक पहले शिलान्यास किया था.’

 

  • स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए लिखा, ‘अगर कोरवा में 2010 में आपने शिलान्यास किया तो 2007 में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सम्बंध में जो हुआ उसपे प्रकाश डालेंगे?’

  • आपको बता दें रविवार को पीएम मोदी ने अमेठी में कोरवा के आयुध निर्माण फैक्ट्री में असॉल्ट राइफल एके 203 की यूनिट का शुभारंभ किया था, जिसके बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को झूठा करार दे दिया. सोमवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘ प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था. पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है. कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला. क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button