एक ट्वीट से योगी आदित्यनाथ की हुई छीछालेदर

सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया बन गया है, जिसे छोटा बड़ा हर शख्स उपयोग कर रहा है, सूचनाएं और जानकारियों पहुंचाने का भी ये एक बड़ा माध्यम बन चुका है, लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर जितनी जल्दी प्रसिद्धी मिलती है, उतनी ही जल्दी दुष्प्रभाव भी दिखाई देने लगता है । मतलब साफ है, आपको हमेशा सतर्क और सावथान रहना होगा । और आपकी सावधानी हटी और दुर्घटना घटी ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ भी ऐसा ही हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक गलत ट्वीट किया गया. ये ट्वीट थोड़ी ही देर में वायरल हो गया और विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया. इसे देखते हुए सीएम की सोशल मीडिया टीम ने आनन फानन में उस ट्वीट को डिलीट किया.
दरअसल लेखपाल की भर्ती में पारदर्शिता की तारीफ करते हुये दुर्गेश चौधरी नाम के अधिकारी ने सीएम की तारीफ की थी. जिसे ट्वीट किया गया था. लेकिन वास्तव में ये वीडियो पिछली सरकार के दौरान हुई भर्तियों के बारे में बताने के लिये बनाया गया था. इसलिए वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद ही ट्विटर हैंडल पर वीडियो ट्रोल होना शुरू हो गया.