छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

CG Headlines 7 june: कोरोना का कहर जारी, दो लोगों की मौत, पढ़िये आज की 17 सुर्खियां

1. एक दिन में 75 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल 923 मरीज

CG Headlines 7 june: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर एक ही दिन में 75 मरीज मिले, शनिवार देर रात 52 नए कोरोना मरीज की पहचान की गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम को जारी बुलेटिन में 23 नए मरीज सामने आए थे. देर रात जारी आंकड़े के मुताबिक, कवर्धा जिले से 28, रायपुर 11,दुर्ग 6, रायगढ़ 3, मुंगेली 2, जशपुर और बिलासपुर से 1-1 मरीज पाए गए हैं. रायपुर एम्स ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

2. रायपुर: कोरोना पॉजिटिव 19 साल युवती और 34 साल के युवक की मौत

रायपुर,  6 जून को छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव दो लोगों की मौत हुईं. जिसमें बिलासपुर का 34 वर्षीय युवक और जगदलपुर की 19 साल की युवती शामिल है. हालांकि दोनों मृतक पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे.

3.  कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से सरकार में हड़कंप, जानकारी छिपाने वालों पर होगी सख्ती

रायपुर. सीएम भूपेश से कहा कि यहां सरकार ने क्वारंटाइन सेंटर में अच्छी व्यवस्था की है, उन्हें वहां किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हो रही है । भोजन के अलावा कामकाज का प्रशिक्षण और योग तथा मनोरंजन के साधन मौजूद होने से उन्हें घर की कमी महसूस नहीं हो रही है । इस दौरान भूपेश ने कहा कि बाहर से आकर अपनी पहचान छुपाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ।

4.  बिलासपुर के 11 इलाकों को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन

शहर में कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए आइजी शुक्रवार दोपहर शहर का निरीक्षण करने निकले। इस दौरान आइजी ने 11 कंटेनमेंट जोन को सील कर बेरीकेड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही इन जगहों में आवाजाही करने पर प्रतिबंध लगाने को कहा। इसके बाद पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर नोटिस भी चस्पा कर दिया।

5.  क्वारंटाइन सेंटर में नेतागिरी करने गए 4 पूर्व विधायकों सहित 12 पर FIR

महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक के कलेंडा क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचकर नेतागिरी करना भाजपा नेताओं को भारी पड़ गया। चार पूर्व विधायक सहित 12 लोगों के विरूद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही सभी को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया है ।

6. महिला की मौत का कारण जानने पहुंचे थे भाजपा नेता

सराईपाली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलेण्डा में क्वांरटाइन सेंटर का है, 29 प्रवासी श्रमिकों को रखा गया है। गत दिनों एक महिला की क्वारंटाइन सेंटर में हुई मौत का कारण जानने भाजपा नेताओं की टीम पहुंची थी।

7. इनके खिलाफ दर्ज की गई है एफआईआर

जिन पूर्व विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा , पूर्व विधाय​क त्रिलोचन पटेल, पूर्व विधाय​क रामलाल चौहान सहित 12 भाजपा नेता शामिल हैं।

8. भिलाई: कोरोना बन गईं देवी, भगाने के लिए की गई पूजा

बिहार से उड़ी अफवाह का असर भिलाई और दुर्ग में दिख रहा है। भिलाई में बैकुंठधाम मैदान में महिलाएं देवी को प्रसन्न करने के लिए धूप में तप करती दिखीं । दरअसल बिहार से अफवाह उड़ी है कि कोरोना माई हैं जो रूठी हुई हैं । इनकी विधिवत पूजा की जाए तो यह हमारा देश छोड़ कर चली जाएंगी। इस1 बात को सच मानकर महिलाएं कोरोना माई को मनाती दिखीं।

9.रायपुर: इनकम टैक्स से जुड़ी दिक्कतें बता सकते हैं ऑनलाइन

छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार ऐसा सिस्टम बनाया गया है कि इनकम टैक्स से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी हो तो उसके लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है । विभाग के अफसर तत्काल इसका निराकरण करेंगे । इससे आयकरदाताओं की शिकायतें दफ्तर जाए बिना ही बेहद कम समय में दूर हो जाएंगी ।

10.  छत्तीसगढ़ में एक जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल

प्रदेश में 1 जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे। सरकार की ओर से कहा गया है कि 30 जून तक तो लॉकडाउन ही है । इसके बाद दिशा-निर्देश तय होंगे। ऐसे में 1 तारीख से स्कूल शुरू हो जाएं यह संभव नहीं है । इसमें अभी वक्त लगेगा ।

11. ओपन स्कूल की परीक्षा जुलाई में संभव

CG Headlines 7 june: रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन बोर्ड की परीक्षा जुलाई में आयोजित की जा सकती है। परीक्षा को लेकर 15 जून के बाद समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी । जिसमें कोरोना वायरस की परिस्थितियों को देखते हुए यह तय किया जाएगा कि परीक्षा का आयोजन कब से किया जाए । अफसरों का कहना है कि स्थिति बेहतर होने पर परीक्षा जुलाई के दूसरे-तीसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है।

12. कांकेर: बीएसएफ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारकर खुदकशी

छत्तीसगढ़ के कांकेर में शनिवार सुबह करीब 4 बजे एक बीएसएफ जवान ने आत्महत्या कर ली। नक्सली सर्चिंग से लौटने के दौरान उसने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली,  सोनीपत हरियाणा निवासी सुरेश कुमार बीएसएफ की 157 बटालियन में हेडकांस्टेबल पदस्थ था। उसकी ड्यूटी पंखाजुर स्थित संगम कैंप में थी ।

13.  बिलासपुर: बेजा कब्जा हटाने पहुंची पुलिस पर हुआ हमला

बिलासपुर में बेजा कब्जा हटाने गई सीएसपी निमिषा पांडेय की गाड़ी में लोगों ने तोड़फोड़ की, पुलिस अमले के खिलाफ ग्रामीण उग्र हो गए और पथराव कर दिया। पथराव के बाद इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित हो चुकी है । इस मामले में 25-30 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।

14. गैंगरेप मामले में शिनाख्ती के लिए परेड

बिलासपुर, जिले के नेहरू नगर स्थित श्रीराम केयर हॉस्पिटल में छात्रा के साथ कथित गैंगरेप की पुष्टि हो गई है । इस मामले में पुलिस संदेही आरोपियों को शिनाख्त के लिए 4 लोगों को अपोलो लेकर पहुंची। सिविल लाइन पुलिस संदेही वार्ड बॉयज़ को पीड़िता से पहचान के लिए अपोलो लेकर पहुंची । पीड़िता के होश में आने पर मजिस्ट्रियल बयान के बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू हुई  ।

15. बीजापुर: पदोन्नति नहीं मिली तो नक्सली दंपति ने किया सरेंडर

नक्सल संगठन में पदोन्नति नहीं मिलने और कथित तौर पर माओवादी संगठन में प्रताड़ना से तंग आकर दो माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। दोनों ने बीजापुर में डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह व पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के समक्ष आत्म समर्पण किया।

16. छत्तीसगढ़ में 8 जून से खुलेंगे धार्मिकस्थल

छत्तीसगढ़ में पिछले करीब 79 दिनों से बंद धार्मिक स्थलों के दरवाजे अब आमजन के लिए खुल जाएंगे। राज्य सरकार ने 8 जून सोमवार से इनको खोलने के लिए शनिवार शाम आदेश जारी कर दिए। केंद्र सरकार की एडवायजरी के बाद नई गाइडलाइन के तहत धर्म स्थलों को खोलने के लिए अनुमति दी गई है। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च के लिए अलग-अलग नियम लागू किए गए हैं।

17. सरकार के खिलाफ आक्रामक मूड में छग के नए भाजपा अध्यक्ष

CG Headlines 7 june: भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने शनिवार को एकात्म परिसर में पदभार संभाला। ने कहा कि यह दायित्व एक बड़ी चुनौती है। इससे पहले जब दो बार अध्यक्ष बना, तब राज्य में भाजपा की सरकार थी। अब पार्टी विपक्ष में है, लेकिन हमारे पास सरकार के खिलाफ बहुत मुद्दे हैं।

आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये

CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें

Nationalन्यूज  Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी  Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube पर  subscribeकरें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button