ग्राम पंचायत प्रशासन को भ्रमित जानकारी देकर कर रही गुमराह, अंधकार में बच्चों का भविष्य

गंज बासौदा : जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बारोद में खेल मैदान के रखरखाव एवं बाउंड्री वॉल के लिए वर्ष 2016 -17, में 353000, और तालाब के गहरी करण के लिऐ 335000 की राशि बर्ष 2017-2018 में स्वीकृत हुईं थी। ग्राम पंचायत द्वारा तालाब और प्ले ग्राउंड बनाए जाने के नाम से जो ₹4968 टी एस करके पैसे निकाले गये है, यह उसका वर्क कोड 1727004079/PG/94258957003 का और यह तालाब के गहरीकरण का वर्क कोड, 1727004079/WC/22012034323518 जो कि दोनों अलग-अलग स्थान पर हैं।

जिसके संबंध में सचिव सरपंच द्वारा प्रशासन को बता दिया जाता है कि तालाब होने के कारण प्लेग्राउंड नहीं बन सकता । लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, क्योंकि तालाब और प्लेग्राउंड दोनों अलग-अलग स्थान पर हैं। ग्राम पंचायत द्वारा निकाली गई ₹4968 की राशि कहां खर्च की इस बात को ग्राम पंचायत द्वारा बताया नहीं जा रहा है। जब अरविंदो एक्सप्रेस की टीम ग्राम बारोद गई तो ग्राम के महेंद्र रैकवार अरुण शर्मा कान्हा शर्मा भूरा यादव तरुण शर्मा निकल जयराम यादव कार्तिक प्रजापति राज शर्मा छोटू रैकवार छोटू शर्मा विजय रैकवार कालू यादव रोहित यादव राजा रैकवार ने बताया कि खेल मैदान हेतु सरकार द्वारा ₹38000 रुपए वर्ष 2016-2017 में ग्राम पंचायत को भेजी गई थी उस राशि को खेल मैदान के रखरखाव एवं बाउंड्री वाल में खर्च नहीं किया गया जब इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच से बात करते हैं तो वह संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं ।

जिस स्थान पर बच्चों के खेलने के लिए प्लेग्राउंड बनाया जाना प्रस्तावित है। उस स्थान के संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा भ्रमित जानकारी प्रेषित की जाती रही है की पटवारी हल्का नंबर 21,ग्राम बारोद सर्वे नंबर 6 कुल रकबा दो से तीन बीघा 3 लगभग है, जिसमें तालाब है। और सर्वे नंबर 7 जोकि लगभग 30 बीघा का रकबा है, सर्वे नंबर 7 ऊपर पहाड़ी की तरफ है एवं सर्वे नंबर 6 गांव से लगा हुआ है। सर्वे नंबर 7 जिसका रकबा 30 बीघा के लगभग है उस मैं ग्रामवासी एवं बच्चे क्रिकेट खेलने का प्लेग्राउंड बनाना चाहते हैं लेकिन कुछ दबंग लोगों के दबाव और प्रभाव में आकर ग्राम पंचायत द्वारा प्रशासन को गलत और भ्रमित जानकारी प्रेषित की जाती है जिसकी वजह से अब तक प्लेग्राउंड नहीं बन पाया है।
रिपोर्टर सुरेंद्र पस्तोर