अमिताभ बच्चन के साथ हुआ धोखा- कोरोना कॉलर ट्यून ,जानें इसके लिए Big B ने कितनी ली फीस ?
इस कोरोना काल में आप जब किसी को फोन मिलाते है, तो अमिताभ बच्चन की आवाज में कोरोना से जुड़ा मैसेज सुनने को मिलता है। इस कॉलर ट्यून के जरिए अमिताभ बच्चन लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे है। लेकिन क्या आप जानते है, कोरोना से जुड़े इस कॉलर ट्यून में अपनी आवाज देने के लिए अमिताभ बच्चन ने कितना चार्ज किया है।
अगर नहीं… तो हम आज आपको बताते है कि बिग बी ने इस कॉलर ट्यून के लिए कितनी फीस ली है। जिसे जानने के बाद यकीनन आप हैरान रह जाएंगे। अमिताभ बच्चन ने कोरोना कॉलर ट्यून को लेकर इसका खुलासा खुद किया है। दरअसल, एक फैन अमिताभ बच्चन की इस कॉलर ट्यून से काफी परेशान थी और इस कॉलर ट्यून से छुटकारा पाना चाहती थी।
इसके लिए उस फैन ने खुद सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन से पूछ डाला कि आखिर ये कॉलर ट्यून कब बंद होगी। इसका रिप्लाई देते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने एक कैंपेन के तहत ये रिकॉर्ड किया था। अगर आपको इससे तकलीफ हो रही है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।
अमिताभ बच्चन ने लिखा- ‘वो कॉलर ट्यून मेरा फैसला नहीं है। मुझसे सरकार ने कहा, कोरोना काल के चलते हम चाहते है कि कुछ डब्ल्यूएचओ की तरफ से एक कैंपेन के लिए ये शब्द बोल दीजिए, इसे हम एक वीडियो के रुप में देशभर में चलाएंगे। इसलिए मैंने कर दिया। अब उन्होंने इसे कॉलर ट्यून बना दिया। अब मैं क्या कर सकता हूं। मैं देश, प्रांत और समाज के लिए जो भी करता हूं, वो निशुल्क करता हूं।