छत्तीसगढ़ में नए साल का भव्य जश्न, शराब-नशे में होटल मारपीट और सड़क हादसों के बीच ढेर सारी धूम

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने 2025 को विदा किया और 2026 का स्वागत धूमधाम से किया। रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग-भिलाई तक रात भर जश्न चलता रहा। रात के ठीक 12 बजे ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई दी।
रायपुर के कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल में कुछ कारोबारी शराब के नशे में लिप्त हो गए और आपस में जमकर मारपीट की। बेल्ट और हाथ-पैर का इस्तेमाल करते हुए ये झगड़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस दौरान लड़कियों ने बीच-बचाव की कोशिश की।
वहीं, शहर के अलग-अलग होटलों और क्लबों में नए साल की पार्टियां जोर-शोर से आयोजित की गईं। बिलासपुर और दुर्ग में भी थर्टी फर्स्ट की रात होटलों और रेस्तरां में धमाल मचा। युवा DJ की धुन पर थिरकते रहे और वीआईपी रोड स्थित क्लबों में सबसे ज्यादा रौनक देखी गई।
प्रशासन की गाइडलाइन की अवहेलना हुई, कई जगह डीजे रात 10:30 बजे के बाद भी चलते रहे। पुलिस की 500 कर्मियों की तैनाती के बावजूद जश्न में सड़क हादसों और नशाखुराबी की घटनाएँ देखने को मिलीं। गुढियारी में एक व्यक्ति की मौत ने जश्न की खुशियों पर साया डाला।




