देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रोकथाम के लिए सभी सरकारें कमर कस चुकी है इस बीच ‘कोरोना को हराना है’ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉकडाउन को लेकर भी अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन सिर्फ फौरी उपाय इससे कोरोना महामारी का हल नहीं निकल सकता है. भूपेश बघेल ने कहा, ”कोरोना को रोकने के लिए उपायों में से एक उपाय लॉकडाउन है लेकिन आखिरी हल नहीं है.” प्रधानमंत्री की ओर से लगाए गए लॉकडाउन को लेकर उन्होंने कहा, ”पिछली बार बिना तैयारियों के लॉकडाउन लगाया गया था. किसी के पास कोई भी तैयारी नहीं थी.”
राज्य के दुर्ग और रायपुर जिले में लगाए गए लॉकडाउन को सही ठहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी की सहमती के बाद अगर कोई काम किया जाता है तो वह सही होता है और जल्दी होता है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि नए स्ट्रेन से इस बार युवा भी ज्यादा संख्या में संक्रमित हो रहे हैं जो कि काफी चिंताजनक है.
ये खबर भी पढ़ें – इंडोर स्टेडियम बना कोविड केयर सेंटर