रायपुर: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोविड-19 संक्रमण की वजह से बिगड़ रहे हालात को संभालने के जतन कर रहा है। लोगों की जिंदगियां बचाने अब इंडोर स्टेडियम में अस्थाई अस्पताल तैयार किया जा रहा है। स्टेडियम का वो हिस्सा जहां खेलों का आयोजन होता था, अब वहां 360 बेड लगे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका वर्चुअल निरिक्षण किया। 60 प्राइवेट अस्पतालों को कोविड मरीजों के इलाज की अनुमति दी गई है। मौत के बाद की व्यवस्था के लिए श्मशानों में बंदोबस्त किया जा रहा है, हालत ऐसी है कि ट्रकों को शव वाहन बनाना पड़ा है।
ये खबर भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में 90 हजार के पार एक्टिव केस, संक्रमित पुलिसकर्मियों को दी गई अंतिम सलामी