छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की न्यायिक हिरासत में मुस्कुराते हुए नजर आए

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बड़े शराब घोटाले में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। 22 जुलाई को सुनवाई के दौरान चैतन्य ने अपने पिता को वकील के सामने खेत-खलिहान की चिंता जताते हुए कहा, “मक्का रखा है, उसका दाम आ गया है, ज्यादा कीमत नहीं मिलेगी तो बेच दीजिए।” साथ ही उन्होंने धान की रखवाली और खेत में कीटनाशक छिड़काव का भी आदेश दिया, जो उनके कृषि प्रेम का एक अनोखा पक्ष दिखाता है।
कोर्ट रूम में भूपेश बघेल बेटे के बगल में खड़े रहे, जब न्यायाधीश ने चैतन्य की न्यायिक हिरासत का आदेश सुनाया। इस दौरान चैतन्य का हौसला और आत्मविश्वास साफ नजर आया।
मुस्कान में छुपा हौसला
उनके वकील फैजल रिजवी ने बताया कि चैतन्य गिरफ्तारी के बाद से ही शांत और मुस्कुराते हुए दिखे। आमतौर पर आरोपियों के चेहरे पर कोर्ट में तनाव और घबराहट होती है, लेकिन चैतन्य की हंसी ने सबको हैरान कर दिया। ED अधिकारियों ने भी माना कि चैतन्य की यह मानसिक स्थिति उनके लिए एक पहेली है, जो न रिमांड में घबराए, न कोर्ट में।
विशेषज्ञ मान रहे हैं कि चैतन्य को दो महीने तक जमानत मिलना मुश्किल हो सकता है, लेकिन उनके आत्मविश्वास ने केस की दिशा को भी रोचक बना दिया है।