खंभे से बांधकर पीटा गया ट्रैक्टर ड्राइवर, सात लोग गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सड़क हादसे के बाद हिंसा भड़क उठी। एक मामूली टक्कर के बाद पिकअप में सवार लोगों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़कर पहले गालियां दीं और फिर लोहे के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीट डाला।
घटना बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र की है। पीड़ित ड्राइवर संतोष साहू (40) रात में लकड़ी खाली कर लौट रहा था। उसी दौरान गिधौरी से सारंगढ़ जाने वाली मुख्य सड़क पर सामने से आ रही पिकअप ने ट्रैक्टर को साइड से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर का डाला खुल गया और पिकअप भी हल्की सी खरोंच गई।
टक्कर के बाद संतोष ने गाड़ी रोक दी। तभी पिकअप से गुड्डू कर्ष, धनीराम केंवट और उनके साथी उतरकर उसे घेर लिए। पहले गालियां दीं, फिर पैसे मांगने लगे। पैसे देने से इनकार करने पर उन्होंने धमकी दी कि जान से मार देंगे। इसके बाद संतोष पर लात-घूंसे बरसने लगे।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसे एक ढाबे के लोहे के पाइप वाले खंभे से सफेद गमछे से बांध दिया और मारते रहे। पूरी घटना ढाबे के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
इस बीच उसी गांव का एक युवक व्यास नारायण वहां से गुजरा। उसने भीड़ देखकर दखल दिया, जिसके बाद आरोपी भाग निकले और संतोष को छुड़ाया गया।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पिकअप में करीब 40 लोग सवार थे, जिनमें 20 महिलाएं भी थीं। वे सभी चंद्रपुर से पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। दो महिलाएं बीच-बचाव करने भी उतरीं, लेकिन बाकी लोग हमले पर उतारू रहे।
घटना की शिकायत बिलाईगढ़ थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी शिवकुमार धरी ने बताया कि घटना में इस्तेमाल पिकअप को भी जब्त कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में धनीराम केंवट (63), हेमंत कर्ष (33), छोटेलाल केंवट (30), दीलीप केंवट (38), रमेश दास कर्ष (27), विजय (27) और रामभरोश केंवट (34) शामिल हैं। सभी बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के निवासी हैं।
वहीं, एक अन्य आरोपी सचिन अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। तोष साहू को इस मारपीट में कई जगहों पर गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।