इस साल न्यू ईयर के जश्न की रात होगी -फीकी , रात 11 बजे के बाद पब-डिस्को पर पूरी तरह लगेगी पाबंदी

मुंबई: कोरोना के चलते इस साल न्यू ईयर का जश्न फीका पड़ता दिख रहा है. मुंबई में पहले से ही तमाम पाबंदिया कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए लगायी गई थी और अब ब्रिटेन के नए स्ट्रेन के बाद और बंदिशे लगा दी गई है. जिसके बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन धरा का धरा रह गया है.तमाम नई बंदिशों नियमों के बीच मुंबई के होटल रिजॉर्ट और पब में किस तरीके से न्यू ईयर का सेलिब्रेशन होगा इसको लेकर एबीपी न्यूज़ ने पड़ताल की है.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन ना केवल लोगों के लिए जश्न का मौका होता है. बल्कि होटल रिजॉर्ट और पब मालिकों के लिए भी पैसा कमाने का एक महत्वपूर्ण दिन होता है. कोरोना के इस दौर में जश्न का रंग फीका हो गया है. आयोजक भी कह रहे हैं की सेलिब्रेशन जैसा तो कुछ नहीं है. नियमों के मुताबिक केवल 50 प्रतिशत लोगों को परमिशन है वो भी रात 11 बजे तक. जहां कही भी सेलियब्रेशन हो रहा वहां इन नियमों का पालन करना ही होगा.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन में खाने-पीने के अलावा नाचने गाने का भी एक अपना मजा है. युवा पीढ़ी पब-डिस्को पहुंचती है. एक मशहूर डिस्को में भी पड़ताल की गई जिसमें पता चला कि कोरोना के नए नियम कायदों के बीच डिस्को में भी काफी कुछ खास बदलाव हुआ है. डिस्को के अंदर एंट्री थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर के बाद ही मिलेगी. अंदर सिटिंग अरेंजमेंट ऐसे बनाया गया है कि ग्रुप एक दूसरे से दूर रहें. जो नाचने का स्पेस है वहां भी सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है.