बालोद में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का धमाकेदार आगाज़, तीन दिन गूंजेगा लोकसंस्कृति का रंग और राग

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बालोद जिला तीन दिन तक उत्सव के रंग में रंगने वाला है। 2 से 4 नवंबर तक स्वर्गीय सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में राज्योत्सव समारोह का भव्य आयोजन होगा। इस मौके पर प्रदेश के स्कूली शिक्षा, विधि-विधायी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके आगमन से कार्यक्रम की शोभा और बढ़ जाएगी।
जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठन, छात्र-छात्राएँ और बड़ी संख्या में नागरिक इस उत्सव के साक्षी बनेंगे। तीन दिवसीय इस राज्योत्सव में बालोद की सांस्कृतिक धरोहर, लोकनृत्य, हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों की झलक देखने को मिलेगी। प्रदर्शनी स्टॉल जिले की शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक उपलब्धियों को उजागर करेंगे। समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, विद्यार्थी और नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा।
स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियाँ छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति को नई ऊर्जा देंगी। जिले में उत्सव की तैयारियाँ जोरों पर हैं—मंच, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष दल सक्रिय हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में शामिल होकर राज्य की गौरवगाथा में सहभागी बनें।



