छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
नया रायपुर में शिवनाथ भवन का सीएम ने किया उद्घाटन

रायपुर
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नया रायपुर में प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग के कार्यालय शिवनाथ भवन का गुरुवार को उद्घाटन किया.
- इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री रविन्द्र चौबे, ताम्रध्वज साहू सहित कांग्रेस विधायक की मौजूदगी में भवन के सामने लगे महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया.
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आधुनिक भवन में प्रदेश में सिंचाई के रकबे को बढ़ाने में काफी सहूलियत होगी. पानी की सुविधाओं के साथ-साथ सिंचाई की सुविधाओं को भी ध्यान रखना होगा.
- बड़े बांध के निर्माण की जगह छोटे बांधों के निर्माण की ओर ध्यान देना है, साथ ही जिन बांधों का निर्माण हुआ है, उनके रखरखाव पर ही सबसे ज्यादा ध्यान अधिकारियों को देना होगा, जिससे सिंचाई क्षेत्र में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
- अब विभाग की बड़ी बैठके इसी भवन में होगी.