दुर्ग:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरु घासीदास जयंती पर चार बड़ी घोषणाएं कीं । उन्होने कहा कि रायपुर में गुरु घासीदास के नाम पर शोध पीठ एवं संग्रहालय स्थापित होगा। इसके साथ ही मिनी माता के नाम पर निगम क्षेत्रों में डायग्नोस्टिक सेंटर आरंभ किए जाएंगे ।
पंथी नृत्य के लोकप्रिय कलाकार देवदास बंजारे की स्मृति में राज्य स्थापना दिवस समारोह में पंथी नृत्य पुरस्कार आरंभ किया जाएगा । राजधानी में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा में सुविधा देने के लिए 200 सीटर रहवासी हॉस्टल बनाया जाएगा । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गुरु घासीदास बाबा का महान संदेश मनखे मनखे एक समान है ।